देश की एयरलाइंस कंपनियों ने दीपावली के मौके पर अपने ग्राहकों को डिस्‍काउंट टिकट्स की अनेकानेक स्‍कीमें शुरू की हैं. इन स्‍कीमों को शुरु करने वाली कंपनियों में स्‍पाइसजेट एयरएशिया एयरकोस्‍टा जेट एयरवेज और इंडिगो शामिल हैं.


स्पाइसजेट का हैप्पी दीपावली ऑफरघरेलु हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने फेस्टिव सीजन में सस्ती दरों पर टिकट उपलब्ध कराए हैं. गौरतलब है कि स्पाइसजैट इस समय नकदी की समस्या से जूझ रही हैं. ऐसे में यह स्कीम कंपनी को फौरी तौर पर राहत दे सकती है. कंपनी ने इस स्कीम के तहत 899 रुपये से लेकर 2499 रुपये के बीच में टिकट अवेलेबल कराए हैं. इन टिकटों को 21 से 26 अक्टूबर के बीच में बुक किया सकता है. इसके साथ ही इन टिकटों पर 15 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है. साउथ इंडिया में टिकट हैं सबसे सस्ते
इस स्कीम के तहत साउथ इंडिया के राज्यों के बीच हवाईयात्रा करने के लिए आपको 899 रुपये से लेकर 1599 रुपये तक देने पड़ सकते हैं. वहीं लंबी दूरी की यात्राओं में 2499 रुपये का टिकट है. दरअसल साउथ इंडिया के बीच राज्यों के बीच दूरी कम होने की वजह से बंगलुरू, चेन्नई और कोच्चि रूट पर सभी खर्चे मिलाकर एक तरफ की जर्नी 899 रुपये में की जा सकती है. इसके साथ ही बंगलुरू और गोवा के बीच फ्लाइट का किराया 1599 रुपये हो सकता है. इस स्कीम में सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आप टिकट कैंसल कर देते हैं तो टिकट का पैसा वापस नही होगा. हालांकि टैक्स की राशि वापस हो जाएगी. अन्य कंपनियों ने भी लांच की स्कीमेंइस मौके पर अन्य एयरलाइंस कंपनियों जैसे जेट एयरवेज, इंडिगो और एयरकोस्टा जैसी लोकल कंपनियों ने भी स्कीमें लांच की हैं. इनमें एयरएशिया ने 999 रुपये में टिकट की योजना लांच की थी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra