स्लैश्ड जींस खरीदना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है. तो क्यों ना पुरानी जींस को ही नया स्लैश्ड लुक दिया जाए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही अपनी पुरानी जींस को लेटेस्ट स्लैश्ड जींस बना सकते हैं.


सिर्फ जीन्स ही नहीं बल्कि डेनिम से बने टॉप्स, फ्टवियर्स, बैग्स,शर्टस और जैकेट्स को भी आप स्लैश्ड लुक दे सकते हैं.

इस प्रॉसेस के लिए आपके पास जीन्स, सैंडपेपर, प्युमिक स्टोन, सिजर्स, यूटिलिटी नाइफ और वुड ब्लॉक होना चाहिए.अपनी एक पुरानी जीन्स लें जिसे आप स्लैश करना चाहते हों. अब जीन्स को जहां  से स्लैश करना है, उसका शेप और साइज डिसाइड कर लें.जब जीन्स के ऊपर स्लैश करने का शेप और डिजाइन बना लें तब उस डिजाइन के नीचे वुडन ब्लॉक रख लें.सैंडपेपर और प्युमिक स्टोन से उस जगह को तब तक रब करें जब तक वहां का फाइबर लूज न हो जाए.लूज होने के बाद यूटिलिटी नाइफ से उस जगह को रब करें.फिर सिजर्स की हेल्प से लूज फाइबर के बीच के कपड़े को काट लें. बस आपकी स्लैश्ड जींस पहनने के लिए रेडी है. हर बार वॉश करने के बाद फाइबर फ्लफी होते जाएंगे. Posted By: Surabhi Yadav