RANCHI: मानसून के दस्तक में चंद दिनों का फासला है। इंतजामों की कलई पहली बारिश में ही खुल सकती है। राजधानी के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां हर साल होने वाली बारिश आफत बनकर बरसती है। हरमू नदी के किनारे बसा आनंद नगर मोहल्ले का भी कुछ ऐसा ही हाल है, जहां नदी के उफान पर आते ही किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। घरों में पानी घुसने की वजह से घर के सामानों की सुरक्षा उनके लिए चुनौती बन जाती है। हालांकि हरमू नदी को बचाने के लिए नगर विकास विभाग एक अरब रुपए की योजना पर काम कर रहा है फिर भी आनंद नगर के मुहानों में काम शुरू नहीं हुआ है। लोग परेशान हैं कि कहीं बारिश इस बार भी उनके लिए आफत न बन जाए।

दहशत में निचले इलाके

आनंद नगर के निचले इलाके के लोगों को बारिश से होने वाले नुकसान की बहुत फिक्र है। क्योंकि उन्होंने कई बारिशों में हरमू नदी के उफान का आलम बहुत करीब से देखा है। मौसम विभाग ने जब से 10 जून तक मानसून के दस्तक का अनुमान लगाया है, तब से यहां के लोग बचाव के विकल्पों की तैयारी में जुट गए हैं।

क्या कहती है पब्लिक

इस इलाके में हर साल स्थिति खराब हो जाती है। पक्की सड़कें तो बन गई हैं, लेकिन नदी के मुहानों की ठीक नहीं किया गया है।

-अजय कुमार

हरमू नदी तेज बारिश में भर जाती है। पानी के निकास का कोई साधन नहीं है। घर ढलान पर होने की वजह से पानी घरों में घुस आता है।

-प्रभाकर

बरसात के मौसम में परेशानी तो बढ़ जाती है। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से जलजमाव हो जाता है।

- प्रदीप गुप्ता

Posted By: Inextlive