आगरा। ताज महोत्सव की तैयारियों के लिए सोमवार को डीएम प्रभु एन। सिंह ने शिल्पग्राम का दौरा किया। उन्होंने शिल्पग्राम से पार्किंग शिफ्ट करने और महोत्सव की तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए।

शिल्पग्राम में 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन होगा। सोमवार सुबह 11 बजे डीएम शिल्पग्राम पहुंचे। आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शिल्पग्राम में रंगाई-पुताई व मरम्मत का काम शीघ्र कराने के निर्देश दिए। जल संस्थान को फायर हाइड्रेंट प्वॉइंट चेक कर दुरुस्त कराने को कहा गया। नगर निगम को गैंग लगाकर सफाई कराने के निर्देश डीएम ने दिए। वहीं, महोत्सव में साज-सज्जा का ठेका पाने वाली एसओएस केयर को समय पर सभी काम पूरा करने को कहा गया। एसपी ट्रैफिक प्रशांत वर्मा को महोत्सव के लिए ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे कि जाम नहीं लगे। डीएम ने पार्किंग शिफ्ट करने के निर्देश दिए, जिससे कि काम में कोई दिक्कत नहीं आए। महोत्सव के दौरान पार्किंग शिल्पग्राम के सामने स्थित जगह में होती है। इस बार महोत्सव के लिए यह जगह पूर्व में ही ले ली गई है।

Posted By: Inextlive