कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई किए जाने के दिए निर्देश

ALLAHABAD: कमिश्नर राजन शुक्ला और डीएम संजय कुमार ने एयरफोर्स अधिकारियों व उद्यमियों के साथ फाफामऊ के पडि़ला हवाई पट्टी का निरीक्षण का वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उन्होने हवाई पट्टी को विकसित किए जाने के संबंध में हवाई पट्टी पर बने हुए रन वे का भ्रमण करके हालात की जानकारी ली। भ्रमण के बाद कमिश्नर ने वही पर वन विभाग के कार्यालय परिसर में चौपाल लगाकर प्रभावित ग्रामों के लोगों की समस्याओं को सुना

किसी के साथ अन्याय नहीं होगा

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं की जांच कराकर उनका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। साथ ही ग्रामीण प्रशासन का सहयोग कर हवाई पट्टी पर अतिक्रमण न करें। डीएम संजय कुमार ने पुलिस, एयरफोर्स और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर ग्रामीणों के कागजों एवं समस्याओं का परीक्षण करने को कहा। एसडीएम सोरांव को संबंधित गांवों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के निर्देश भी दिए।

Posted By: Inextlive