माघ मेला कार्यो का लिया जायजा, अनुपस्थित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

ALLAHABAD: बैठकों में अधिकारी माघ मेला तैयारियों को तेजी से पूरा कराने का दावा करते हैं। इसी दावे की हकीकत का पता लगाने डीएम सुहास एलवाई जब बुधवार को देर रात बाइक से माघ मेला पहुंचे तो दावों की हवा निकल गई। मौके पर अनुपस्थित पुलिस कर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किए जाने के आदेश दिए गए। डीएम के अचानक पहुंचने से मेला एरिया में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कहा कि मेला कार्य दिन और रात दोनों समय तेजी से किया जाए। किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी। मेला एरिया में बने थानों के निरीक्षण कि दौरान खाक चौक थाने में प्रभारी ओमशंकर शुक्ला व सीओ सेक्टर तीन रामसेवक सहित 11 पुलिस कर्मी नदारद मिले। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और वेतन रोकने की र्कावाई की। इसके बारे में सर्विस बुक में अंकित किए जाने के आदेश भी डीएम ने दिए हैं।

Posted By: Inextlive