ताइक्वांडो खिलाड़ी आरती की डीएम ने की सहायता, आर्थिक तंगी बन रही है रोड़ा

जूनियर एशियन चैंपियनशिप खेलने के लिए जाना है उसे कजाकिस्तान

ALLAHABAD: किसी ने सच ही कहा है 'खुद को कर बुलंद इतना हर तकदीर से पहले, खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है' जी हां, कौशांबी निवासी आरती पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं। देश का नाम रोशन करने के जुनून में आरती ने कड़ी मेहनत से ताइक्वाडों में महारत हासिल कर ली। कजाकिस्तान में जूनियर एशियन चैंपियनशिप खेलने में आर्थिक तंगी उनकी राह का रोड़ा बन गई।

मदद से ही वे जा सकेगी विदेश

जानकारी होने पर उसकी मदद के लिए डीएम संजय कुमार हाथ बढ़ा दिया। आरती को उन्होंने 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। यह आश्वासन भी दिए कि भविष्य में उसकी किसी प्रकार की सहायता के लिए वह तैयार हैं। उधर कौशांबी के डीएम व विधायक संजय गुप्ता की ओर से आरती को 70 हजार रुपए की आर्थिक मदद आरती को दी गई है। बतादें कि आरती के पिता किसान हैं। वह वर्ष 2011 से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम इलाहाबाद में ताईक्वांडो का प्रशिक्षण कोच रंजीत कुमार से ले रही है। कोच ने जन सहभागीता से 50 हजार रुपए की उसकी मदद की। स्थानीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा तथा मो। रुस्तम खान मौजूद ने उसके हुनर की भरमुंह तारीफ की।

Posted By: Inextlive