GORAKHPUR:

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने पैथोलॉजी सेंटर संचालकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पैथोलॉजी सेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण है। क्योंकि पैथोलॉजी सेंटर जितनी जल्दी बीमारी की पहचान करेंगे। मरीज को इलाज कराने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी सेंटर्स को जांच के लिए निर्धारित पैरामीटर पूरा करते ही तत्काल अनुमति प्रदान की जाएगी और किसी भी कठिनाई पर उनका सहयोग भी किया जाएगा। मीटिंग में सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने संचालकों को कोरोना जांच के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निदेर्शो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी एवं पैथोलॉजी सेंटर के संचालक उपस्थित रहे। वहीं सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी की तरफ से इन पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को निर्देश जारी किया गया है। सीएमओ ने बताया कि इन पैथोलॉजी सेंटर में कोरोना जांच की रिपोर्ट चार घंटे में प्राप्त हो जाएगी।

पैथोलॉजी संचालकों के लिए जारी किया कोरोना सैंपल जांच के लिए गाइडलाइन

1- आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा निदेर्शो का कड़ाई से पालन करेंगे।

2- अगर कोई जांच पॉजिटिव आता है तो उसकी सूचना तत्काल देंगे।

3- किए गए सभी जांचों की लाइन लिस्टिंग करेंगे और इसकी सूचना डेली कायार्लय को भेजेंगे।

4- कोविड-19 के तहत इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल में निहित दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करेंगे।

5- आपके द्वारा केवल निजी अस्पताल, नर्सिंग होम से टेस्ट के लिए अनुरोध प्राप्त होने पर ही जांच किया जाएगा

6- सैंपल अस्पताल, नर्सिंग होम के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर कलेक्ट नहीं किया जाएगा।

7- सैंपल कलेक्शन लैब या कियोस्क में नहीं होगा।

8- सैंपल कलेक्शन के बाद डेली इसकी सूचना www.coviçv~cc.nic.in पोर्टल पर अपडेट करना होगा।

9- किसी भी स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि नहीं लेंगे। शिकायत मिलने यह अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।

10 सीएमओ या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा समय-समय पर आपके केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें आप पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

11- इस संबंध में भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा भविष्य में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। आपके द्वारा उनका अनुपालन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive