-निरीक्षण को ITI पहुंचे DM ने चल रहे निर्माण कार्य के अब तक पूरा न होने पर अपनाया कड़ा रुख

-एक्सईन व JE के खिलाफ case दर्ज कर गिरफ्तार करने का दिया आदेश

VARANASI

डीएम के सब्र का बांध शुक्रवार को उस समय टूट गया जब वे करौंदी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां ब्ख्ब् लाख रुपये की लागत से वर्ष ख्0क्ख् से संस्थान के वर्कशॉप व हॉस्टल के निर्माण के लिए चल रहे कार्य के आधा-अधूरा पाये जाने पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पैक्सफेड के एक्सईएन नागेन्द्र यादव, जेई अशोक यादव व एसपी श्रीवास्तव समेत ठेकेदार संतोष सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्सईएन को अरेस्ट करने का आदेश दिया।

गिड़गिड़ाने लगे फोन पर

इस बीच डीएम के इस आदेश की जानकारी होते ही एक्सईएन ने फोन कर डीएम से माफी मांगी और अपना फैसला वापस लेने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। इसपर डीएम ने फोन पर ही कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह में काम पूरा कराने को कहा। डीएम ने संस्थान में पढ़ाई व प्रशिक्षण की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए प्रिंसिपल आरपी यादव को लेसन प्लान व टाइम टेबुल तैयार कर एक हफ्ते में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही संस्थान के स्टूडेंट्स व कर्मियों के अटेंडेंस के लिये बायोमेट्रिक व्यवस्था पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि वो एक माह बाद दोबारा संस्थान में आयेंगे और यदि सुधार नहीं मिला तो प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive