डीएम कौशल राज शर्मा ने बुधवार को शहर के अर्दली बाजार और शिवपुर में संचालित मोबाइल वॉर्ड फ्लू क्लिनिक का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को हालचाल भी पूछा। बता दें की डीएम के निर्देश पर मौजूदा समय में शहर के कुल 45 वॉर्डो में मोबाइल फ्लू क्लिनिक के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके इलाके में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा डीएम ने बुधवार को पं दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पांडेयपुर का भी निरीक्षण किया। बता दें की डीडीयू में निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के सीएमएस डॉ। वीके शुक्ला को निर्देश दिया कि सभी मरीजों को इलाज तेज गति से किया जाए। इसके अलावा डीएम ने कहा कि डीडीयू में बेड फुल हो जाने पर मरीजों को ईएसआई में भेजा जाए।

इस दौरान डीएम के निरीक्षण के दौरान सीएमओं डा बीबी सिंह, डा एके मौर्या, सहित कई चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive