-मंडुवाडीह फ्लाईओवर के धीमे काम पर बिफरे DM

-रेलवे के अफसरों को फोन कर याद दिलाई काम पूरा करने की डेट

-लहरतारा में बने रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

VARANASI

डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने क्,78ख् लाख रुपये की लागत से बन रहे मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में रेलवे के हिस्से के कार्य को काफी धीमी गति से कराये जाने को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी मौके से नदारद रहे और मजदूर आराम फरमाते मिले। इस पर नाराजगी जताते डीएम ने रेलवे के अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर उनसे अपने हिस्से के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा तक मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा कर पब्लिक को आवागमन के लिए इसे समर्पित किया जाना है। उन्होंने सेतु निगम के उप परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि रेलवे की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्य का डेली स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में प्रगति सुनिश्चित करायें।

तीन शिफ्ट में हो काम

डीएम सोमवार को मंडुवाडीह व चौकाघाट फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे व सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को क्भ् जून तक हर हाल में पूरा कर देना है। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से अपने हिस्से का कार्य पूरा करा लिये जाने के बाद सेतु निगम शेष कार्य को जल्द पूरा कराये। यहां के बाद डीएम ने 7787.ब्8 लाख की लागत से बन रहे चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क पर बेतरतीब तरीके से रखे मलबे को एक साइड में रखे जाने को कहा। उन्होंने सेतु निगम केअधिकारियों को फ्लाईओवर के कार्य को तीन शिफ्ट में कराकर उसे मार्च ख्0क्8 तक पूरा कराने का आदेश दिया। डीएम ने ठेकेदारों के भरोसे काम न कराते हुए विभागीय इंजीनियर्स को हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक आर सूदन, उप परियोजना प्रबन्धक आर यू खान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive