मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने डीएम ने लगाई फटकार

ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार ने शुक्रवार को माघ मेला में चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महावीर पाण्टून पुल से झूंसी की तरफ और लोवर संगम से दारागंज की ओर हो रहे कार्यो को बारीकी से देखा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डॉ। हंसराज को धीमी गति से चकर्ड बिछाने व पीपे के ऊपर कांसे की जगह पुवाल बिछाने पर फटकार लगायी। पीपे पर कांसा बिछाए जाने के आदेश दिए।

यहां भी मिली अनियमितता

इसके साथ ही संगम लोवर मार्ग पर बदहाल सड़क तथा टूटी चकर्ड प्लेट बिछाने पर भी डीएम नाराज हुए। उन्होंने त्रिवेणी पाण्टून पुल और त्रिवेणी मार्ग को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि यह कार्य मेला क्षेत्र में तीन दिन में समाप्त कर दिया जाए लेकिन गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। खाक चौक, लोवर संगम और महावीर चौराहा पर जल निगम द्वारा पानी की पाइप टेस्टिंग से हुए जलभराव पर अभियंता को डांट खानी पड़ी। गंगोली शिवाला पाण्टून पुल के पास हो रही कटान को रोकने में कोताही बरतने पर सिचाई विभाग के अभियंता को भी अधिकारी की डांट सुननी पड़ी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कटान को शीघ्र रोका जाए। कार्यदायी संस्थाओं को रात दिन कार्य करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Posted By: Inextlive