- जोन पुलिस के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की डीएम ने दी कारोबारियों को जानकारी

- उद्योग बंधु की बैठक में उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर, समस्याओं पर विभागों को फटकार

Meerut : आईजी जोन सुजीत पाण्डेय का मोबाइल एप 'रक्षक' कारोबारियों की रक्षा करेगा। मंगलवार को उद्योग बंधु की बैठक में डीएम पंकज यादव ने कारोबारियों को इस ऐप के बारे में ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि किस तहत ऐप को डाउनलोड कर एक बार डिटेल फिल करने भर से आप पुलिस के सुरक्षा घेरे में आ जाएंगे।

कनेक्शन है नहीं, करा दिया मुकदमा

कारोबारियों ने शिकायत की कि कनेक्शन है नहीं और बिजली विभाग ने बिजली चोरी में मुकदमा कर दिया। औद्योगिक क्षेत्रों में गंदगी की शिकायत कारोबारियों ने की तो वहीं डीएम ने नगर निगम का स्वास्थय अधिकारी डॉ। आरएस चौहान को बरसात से पहले सफाई के आदेश दिए। डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास की दौड़ में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी कठिनाइयों को बिना किसी अड़चन के निस्तारित किया जाए। उन्होंने नगर निगम व यूपीएसआईडीसी को उद्योगपुरम क्षेत्र के हस्तांतरण के निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरें लगाएं

डीएम ने पुलिस से कहा कि उद्यमियों की सुरक्षा का भी पूर्ण ध्यान रखें, ताकि वह अपने असुरक्षित न महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करायी जाए और सीसीटीवी लगाए जाएं।

Posted By: Inextlive