- कलक्ट्रेट में हुई विकास कार्यो की समीक्षा मीटिंग में डीएम ने कसे पेंच

-15 दिन में पूर्ण कराएं छात्रवृत्ति वितरण

agra@inext.co.in

AGRA। अधिकारी अपने कार्यालय में सुबह क्0 बजे से अपराह्न क्ख् बजे तक बैठकर जनसमस्याओं का निस्तारण करें। प्रत्येक कार्यालय में इसके लिए एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए, उसमें फरियादियों की समस्या का विवरण और उसका निस्तारण का उल्लेख किया जाए, जिससे फरियादियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। यह आदेश नवागत डीएम ने अधिकारियों को दिए।

समीक्षा मीटिंग में कसे अधिकारियों के पेच

सोमवार अपराह्न में नवागत डीएम पंकज कुमार ने कलक्ट्रेट मीटिंग सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो में ढिलाई पर अधिकारियों के पेच कसे। उन्होंने कहा कि सीएम की प्राथमिकताओं वाली कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से किया जाए। किसी अधिकारी को कोई समस्या है तो वह निसंकोच होकर बताए। डीएम ने छात्रवृत्ति वितरण में ढिलाई बरते जाने पर बीएसए देवेन्द्र प्रकाश से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बीएसए को कड़े निर्देश देते हुए मान्यता प्राप्त स्कूलों में क्0 दिन में छात्रवृत्ति वितरण करने के निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर सीडीओ प्रभांशु श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों से अपने विभाग की योजनाओं की कार्यप्रगति की संक्षिप्त रिपोर्ट जल्द से जल्द डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विकास कार्यो की समीक्षा मीटिंग में जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा, परियोजना निदेशक सचिन यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। एके कुलश्रेष्ठ, डीपीओ केएस अवस्थी, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी चित्रा दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश गुप्ता,समाज कल्याण अधिकारी एसएस प्रसाद, बीएसए, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमित प्रताप सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive