डीएम ने उद्योग बंधु की बैठक में गैरहाजिर रहने पर की कार्रवाई

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

Meerut। जिला उद्योग बंधु की बैठक में गैरहाजिर 5 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश डीएम अनिल ढींगरा ने दिया। उद्योग बंधु की बैठक में गत दिनों से कुछ अधिकारी लगातार गैरहाजिर चल रहे थे, जिसकी शिकायत डीएम को लगातार मिल रही थी। डीएम ने प्रदूषण विभाग, यूपीएसआईडीसी, जीएसटी, विद्युत विभाग खंड 2 व खंड 3 के अधिषासी अभियंता का बैठक से गैरहाजिर रहने पर वेतन रोका है।

समस्याओं का करें निस्तारण

कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में 16 बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई और लाइट की व्यवस्था करें। उन्होंने एमडीए के अधिकारियों को 15 दिन में लंबित मानचित्रों के निस्तारण के आदेश दिए। बैठक में सीडीओ ईशा दूहन, उपायुक्त उद्योग वीके कौषल, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, सीएफओ अजय शर्मा, उद्यमी महेंद्र जैन, अतुल गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, राकेश रस्तोगी, कमल ठाकुर आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive