मजाक मत समझो, जल्दी report भेजो

-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर DM ने गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर की कार्रवाई को तेज करने का दिया निर्देश

-पिछले दिनों तलब की थी कार्रवाई की रिपोर्ट, लेकिन SOs ने नहीं किया follow

VARANASI

डीएम विजय किरन आनंद ने सोमवार को थानेदारों को फटकार लगाते हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई को तेज कर भूमि व शराब से जुड़े माफिया की सूची तलब की है। रूरल के छह पुलिस थाने चौबेपुर, फूलपुर, लोहता, रोहनिया, बड़ागांव व जंसा को उन्होंने तत्काल ऐसे माफिया को चिह्नित कर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पूर्व भी डीएम ने सभी थानों को निर्देश दिया था लेकिन किसी के फॉलो नहीं करने पर डीएम ने ये कड़ा रुख अपनाया है।

रिपोर्ट भेजेंगे आयोग को

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पिछले तीन साल से जिले में डटे अफसरों की भी खोजबीन शुरू हो गई है। इसके लिए कई विभागों ने रिपोर्ट दे दी है। सभी की रिपोर्ट आ जाने के बाद उसे जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला तय है। इसके अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। अधिकारी पिछले पांच विस चुनावों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि अति संवेदनशील बूथों पर पिछले तीन विधान सभा व लोकसभा चुनावों के दौरान अगर कोई घटना नहीं हुई है तो आयोग के निर्देश पर उसे उस श्रेणी से मुक्त कर दिया जाता है। इसके अलावा पिछले चुनाव में छिटपुट हिंसा की हुई घटनाओं की भी डिटेल आयोग ने मांगी है।

Posted By: Inextlive