डीएम ने सांसद आर्दश ग्राम योजना के ग्राम ढकिया वरकली साहब में लगाई चौपाल

मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम ने रोजगार सेवक को किया बर्खास्त

BAREILLY:

आदर्श गांव के लोग हों तो उनका व्यवहार भी आदर्श होना चाहिए। आर्दश गांव के लोग किसी से झगड़ा न करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और बिजली-पानी की बर्बादी न करें। ट्यूजडे को डीएम ने ग्राम ढकिया वरकली साहब में ग्रामीणों को यह नसीहत दी। डीएम सांसद आर्दश ग्राम योजना के तहत गांव में लगाई गई चौपाल में पहुंचे थे। डीएम ने कहा गांव के लोग समिति बनाकर विकास कार्यो की निगरानी करें और रिश्वत खोरी की शिकायत करें। मनरेगा में कोई पैसा मांगता है तो उसकी भी शिकायत करें। डीएम ने कहा शिकायत करने पर ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सख्त एक्शन लिया जाएगा।

लेखपाल को दी चेतावनी

चौपाल में डीएम ने गांव वालों से कहा कि स्कूल में टीचर्स आ रहे हैं या नहीं इसकी भी शिकायत करें। आंगनवाड़ी केंद्र में पुष्टाहार वितरण की निगरानी करें। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में कराये गए निर्माण कार्य का पूरा विवरण एक दीवार पर लिखें। निर्माण में क्या लागत लगाई गई है और क्या-क्या मिलावट की गई है, यह भी बताएं। गांव वाले गलियों में कूड़ा न डालें और खुले में शौच न जाएं। डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष के 6.70 लाख रुपए शेष से सीसी रोड का निर्माण किया जाए। डीएम ने चौपाल में मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर रोजगार सेवक को बर्खास्त कर दिया। वहीं लेखपाल को कार्य व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive