विशेष मतदाता जागरुकता दिवस पर डीएम पहुंचे आईईआरटी

शास्त्री ब्रिज और यमुना ब्रिज से आजाद पार्क तक मानव श्रंखला आज

ALLAHABAD: चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को आयोजित विशेष मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान अनुपस्थित पाए गए 95 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और वेतन रोकने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने दिया है। इसके अलावा 23 बीएलओ विलंब से आए और दो पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी है।

दिव्यांगों को मिलेगी विशेष सुविधा

इसके पहले डीएम ने आईईआरटी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता बनने का आहवान किया। जिनका फार्म भरा जा रहा है उनको फोटोयुक्त पहचान पत्र जनवरी 2017 में प्राप्त होगा। पुनरीक्षण कार्य के दौरान सूची में गलत नाम व पता छपा होने पर उसे फार्म भरकर सही कराया जा सकता है। डीएम ने कहा कि जो व्यक्ति दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक ले जाएंगे उन्हें प्रवेश की विशेष अनुमति दी जाएगी। बता दे ंकि इसी क्रम में आज सुबह नौ बजे शास्त्री और यमुना ब्रिज से आजाद पार्क तक दस किमी लंबी मानव श्रंखला का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय अभियान के पहले दिन शनिवार को कुल 7255 फार्म नए मतदाता बनने के लिए भरे गए।

Posted By: Inextlive