लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में डीएमके आैर उसकी मुख्य सहयोगी पार्टी कांग्रेस के बीच सीटों का अंतिम बंटवारा हो गया है। एेसे में अब तमिलनाडु में कांग्रेस नौ और पुदुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।


चेन्नई (पीटीआई)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश में इन दिनों राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे का सिलसिला जारी है। इस क्रम में कल बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) व कांग्रेस के बीच भी तमिलनाडु व पुदुचेरी में सीटों का बंटवारा हो गया। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट हैं और पुडुचेरी में एक सीट है। डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में यह घोषणा की कि तमिलनाडु व पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने के लिए हुए समझाैते को अंतिम रूप दे दिया है। एडीएमके, भाजपा और पीएमके में बंटी सीटें
तमिलनाडु में कांग्रेस की नौ सीटों पर और पुदुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस दाैरान पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव और तमिलनाडु के प्रभारी मुकुल वासनिक, टीएनसीसी प्रमुख के एस अलागिरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूद थे। बता दें कि डीएमके और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान सत्तारूढ़ एआईएडीएमके,भाजपा और पीएमके के साथ गठबंधन ऐलान के ठीक एक दिन बाद किया गया है। तमिलनाडु में एडीएमके 27 सीटों पर, भाजपा राज्य की पांच और पीएमके सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

मद्रास हाईकोर्ट ने भी 18 विधायकों को अयोग्य करार दिया

Posted By: Shweta Mishra