PATNA : पटना मेट्रो को अब अंतिम रूप डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) ही देगी। सरकार की लोक वित्त समिति ने अपनी सहमति दे दी है। अब प्रपोजल को कैबिनेट में भेजा गया है। इसके अलावा पीएमआरसी (पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन) के रूट-2 में बदलाव भी किया गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज, कुम्हरार और गंगा ब्रिज स्टेशन के बजाए अब नया रूट मलाही पकड़ी, खेमनी चक और भूतनाथ रोड होते हुए आईएसबीटी होगा।

संरक्षित पार्क होने से बदला रूट

कुम्हारार ऐतिहासिक पार्क है। इस पार्क की वजह से संस्कृति मंत्रालय ने आपत्ति लगा दी थी। पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित इस पार्क के निकट से मेट्रो की लाइन नहीं बिछाई जा सकती। इस आपत्ति के बाद अब पीएमआरसीएल ने एलाइनमेंट में बदलाव किया है। पहला रूट दानापुर से मीठापुर तक और दूसरा रूट पटना जंक्शन से न्यू आइएसबीटी तक है। अब दूसरे रूट के एलाइनमेंट में बदलाव किया गया है। राजेंद्र नगर स्टेशन से एनएमसीएच होते हुए मेट्रो को कुम्हरार पार्क के निकट से गुजरना था।

ये हैं प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन

कॉरिडोर 1ए : दानापुर कैंट, शताब्दी पार्क, आरपीएस मोड़, आईएएस

कॉलोनी, रुकनपुरा, राजाबाजार, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजभवन, सचिवालय, हाईकोर्ट, इनकम टैक्स सर्किल, पटना रेलवे स्टेशन, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, मीठापुर व बाईपास चौक

कॉरिडोर 1बी : दीघा, दीघा घाट, आईआईटी, नया पाटलिपुत्र कॉलोनी और शिवपुरी

कॉरिडोर 2 : डाक बंगला, गांधी मैदान, कारगिल चौक, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, प्रेमचंद्र रंगशाला, दिनकर चौक, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनी चक भूतनाथ रोड जीरो माइल और आईएसबीटी।

Posted By: Inextlive