-केंद्र और राज्य सरकार के उच्चाधिकारी तलब

PATNA: पति बड़े ओहदे पर होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती देख, जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह हाईकोर्ट की शरण में पहुंची हैं। वत्सला की अपील पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में पटना हाईकोर्ट ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के विजिलेंस कमीशन के सचिव, बिहार सरकार के मुख्य सचिव और अन्य कुछ पदाधिकारियों को एक माह में जवाब देने का निर्देश दिया है। छह सप्ताह बाद पुन: इस मामले की सुनवाई होगी। वत्सला की याचिका पर यह आदेश न्यायाधीश मोहित कुमार शाह ने दिया।

दहेज में मकान मांगने का आरोप

डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आईएएस के खिलाफ इस प्रकार के मामले में आल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। मालूम हो कि वत्सला सिंह ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि उसके पति ने बोरिंग रोड में एक मकान दहेज के रूप में मांगा था। एक प्लाट भी मांग कर रहे थे, इसके अलावा एक लक्जरी गाड़ी भी मांगी थी।

Posted By: Inextlive