यात्रियों को एक ही ऐप से मिलेगी आठ से अधिक सुविधाएं। टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन संबंधी इंक्वायरी और शिकायत तक दर्ज करा सकेंगें।

 

Meerut। ट्रेन में यात्रियों के सफर को सुहाना और सुगम बनाने के लिए रेलवे सारथी नामक ऐप लांच करने जा रहा है। यात्री इस ऐप के जरिए रेलवे की सुविधाओं का सीधा लाभ उठा सकेंगे।

 

डाउनलोड करें सारथी ऐप

सारथी ऐप को डाउनलोड करने के बाद ट्रेन संबंधी सभी जानकारी आपके मोबाइल पर उपलब्ध होंगी। यात्री इस ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन संबंधी इंक्वायरी और शिकायत तक दर्ज करा सकेंगें। अभी तक इन सुविधाओं के अलग-अलग आठ ऐप थी, लेकिन अब यह सभी सुविधाएं एक ही ऐप के जरिए मिल जाएंगी।

 

ये मिलेंगी सुविधाएं

सारथी ऐप में यात्री टिकट बुकिंग और इंक्वायरी के साथ रेलवे फूड, टैक्सी, कुली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आईआरसीटीसी एयर बुकिंग भी कर सकते है। इस ऐप पर यात्री अपना पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। ट्रेनों की आने-जाने की वास्तविक स्थिति का पता भी इस ऐप के माध्यम से लगाया जा सकता है।

 

टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से इस ऐप को लांच किया जा रहा है। इस ऐप से यात्रियों को सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive