काउंसलर्स की सलाह, बच्चों को फटकारें नहीं

फैमिली में सभी मिलकर बढ़ाएं बच्चों का हौसला

Meerut. जो स्टूडेंट्स 12क्लास में मनमुताबिक स्कोर नहीं कर पाएं हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नही है. काउंसलर्स के मुताबिक यह आखिरी पड़ाव नहीं है. मंजिल की दिशा में पहला कदम है. मा‌र्क्स को लेकर स्टूडेंट्स को परेशान व हताश होने की जरूरत नहीं है.

स्टूडेंट्स को हौसला खोने की जरूरत नहीं है. पेरेंट्स भी ध्यान रखें. अगर बच्चा अच्छा नहीं कर पाया है तो डांटे-फटकारे नहीं. उसका मनोबल बढ़ाएं. आगे की प्लानिंग करें.

डॉ. पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर

बच्चों को जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. 12वीं के रिजल्ट्स फ्यूचर डिसाइड नहीं करते हैं. अब आगे क्या करना है, इस पर फोकस करें. रिजल्ट में क्या हुआ, यह मायने नहीं रखता है.

डॉ. विभा नागर, काउंसलर

Posted By: Lekhchand Singh