कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार से सभी नागरिकों को कोविड-19 के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भारत को बीजेपी सिस्टम का शिकार न बनाएं।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। इसके साथ ही मुफ्त टीकाकरण की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, चर्चा बहुत हो चुकी है। देशवासियों को टीका मुफ्त में मिलना चाहिए। भारत को भाजपा की व्यवस्था का शिकार मत बनाओ। कई राज्यों, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलावा कई अन्य राज्य शामिल हैं जिन्होंने अपने-अपने राज्यों में लोगों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

चर्चा बहुत हो चुकी।
देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।
मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2021


18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए 19 अप्रैल को ऐलान किया था कि अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को निर्माताओं से टीके खरीदने की अनुमति भी दी है। केंद्र सरकार के अनुसार, कोविड -19 टीकों के निर्माता राज्य सरकारों और खुले बाजार में 50 प्रतिशत खुराक की आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होंगे, जिसके लिए उन्हें 1 मई से पहले मूल्य की अग्रिम घोषणा करनी होगी।
राहुल बाेले आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में कहा था कि कि केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। ऐसे में इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को कुल 3,52,991 नए काेविड-19 मामले मसाने आए हैं और 2,812 माैतें दर्ज हुई हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,13,163 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra