- किरण घई ने राबड़ी देवी को सदन की भौजी कहा

PATNA: वह पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ हम सबकी भउजी भी हैं। बिहार विधान परिषद् में ये कहा बीजेपी पार्षद किरण घई ने। चर्चा के दौरान किरण घई जब अपनी बात रख रही थीं तो सत्ता पक्ष के सदस्य हर बात पर उन्हें टोके जा रहे थे। किरण ने आपत्ति जताई तो उपसभापति हारुन रसीद ने नसीहत दी कि आप आसन की ओर देखकर बात करें, पूर्व मुख्यमंत्री की ओर क्यों देख रही हैं। किरण घई ने इस पर कहा कि राबड़ी देवी हमसे वरिष्ठ हैं और हम सबकी भउजी भी हैं। उन्हें देखने में क्या दिक्कत है।

किरण घई ने महागठबंधन के तीनों दलों और लालू-नीतीश के मिलन को बेमेल बताया। कहा कि लालू से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। किरण के इस आरोप पर राबड़ी देवी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि लालू-नीतीश तो भाई हैं। भाई-भाई में झगड़ा नहीं होता है क्या? भाई लोग आपस में झगड़कर अलग भी होते हैं और शादी-ब्याह में मिल भी जाते हैं। दो भाइयों का मिलन आप लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है क्या? राबड़ी ने कहा कि महागठबंधन की अपार जीत पर इस तरह से सवाल नहीं उठाना चाहिए बल्कि प्रतिपक्ष को भी बिहार की जनता को बधाई देनी चाहिए। राबड़ी देवी ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा भी मांगा।

Posted By: Inextlive