सीएम के आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों में मचा हडकंप

एसएसपी ने पुरानी विवेचनाओं व केसों की पेंडेंसी खत्म करने के दिए

Meerut : सीएम के मेरठ आगमन की सूचना पर मेरठ पुलिस अधिकारियों में खलबली मची हुई है। पुलिस क्राइम के आंकड़ों को दुरस्त करने में जुटी है। पुलिस को डर है कि कहीं शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर सीएम कोई सवाल न पूछ बैठें। इस बाबत एसएसपी अखिलेश कुमार ने सभी इंस्पेक्टरों व एसओ को पुरानी विवेचनाओं को जल्दी पूरा करने व केसों की पेंडेंसी खत्म करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सीसीएसयू में है कार्यक्रम

24 जनवरी यानी यूपी दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सीसीएसयू परिसर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस मौके पर वह मेरठ से यूपी की कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान हो सकता है कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के क्राइम पर समीक्षा बैठक भी करें। बता दें कि पिछले एक महीने में कई बड़ी जातीय हिंसा व बड़ी आपराधिक घटनाएं शहर में घट चुकी हैं।

केस सुलझाने में जुटी पुलिस

मेरठ में कई केस ऐसे हैं, जिनका पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। हालांकि एसएसपी ने ऐसे केसों को चिंहित कर उन्हें खोलने का अल्टीमेटम दिया गया है।

अनसुलझे केस

13 अक्टूबर 2018

गंगानगर में सरेआम एक युवक की हत्या की गई थी।

3 सितंबर 2018

टीपी नगर में राहुल नाम युवक की गला काटकर हत्या की गई थी।

7 अगस्त 2018

शास्त्रीनगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर दानिश व उसके भाई सुहैब को गोली मार दी थी। जिसमें दानिश की मौके पर मौत हो गई थी।

15 अगस्त 2018

बिजली बंबा बाईपास पर बदमाशों ने अंकुर राजवंशी की गोली मारकर हत्या की थी।

19 अगस्त 2018

ब्रह्मपुरी के माधवपुरम मोड़ पर बदमाशों ने नसरीन की गोली बरसा कर हत्या की थी।

21 अगस्त 2018

लिसाड़ी गेट में छेड़छाड़ का विरोध करने पर अरशद की इमरान ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।

2 जून 2018

परतापुर में हुए कसाना गेस्ट हाउस के मालिक मेहर चंद कसाना का मर्डर।

Posted By: Inextlive