हाल ही में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से लोग इन नोटो को बदलने व जमा करने के लिए बैंको में लाइन लगाए हुए हैं। सरकार ने 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों में नोट जमा करने से लेकर निकालने तक के नियम बना रखे हैं। ऐसे में अगर आपके पास 6 लाख रुपये के पुराने नोट हैं तो सबसे पहले इस खबर को जरूर पढ़ें ...


इनकम टैक्स डिपार्टमेंटजी हां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में सबसे पहले 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया है। जिससे अब लोग अपना धन जमा करने के लिए बैंकों में लाइन लगाए हुए हैं। हालांकि सरकार ने इसके लिए भी कई बड़े नियम बना दिए हैं। रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अढिया का कहना है कि अगर आप इन 50 दिनों में 2.5 लाख रुपये तक जमा करते हैं तो आपको किसी भी तरह की इंक्वायरी का सामना नहीं करना होगा। इसके बाद अगर 2.5 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं तो बैंक इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देंगे। इन पर टैक्स लगाने के साथ ही पेनल्टी भी वसूली जाएगी। जानें कितनी राशि पर लगेगा कितना टैक्स:


केस 1. यदि कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये से 2.5 लाख तक बैंक में जमा करता है:कितना टैक्स देना होगा: शून्य, ( क्योंकि Rs.2.5 लाख तक की राशि तक जमा करने के लिए आपको कोई टैक्स नही देना होगा) |केस 2.  Rs.5 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. Rs. 2.5 लाख पर 10% का टैक्स लगेगा =Rs. 25,000

b. कुल कर = Rs.25,000c. टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = Rs.50,000कुल सरकार को मिलने वाला कर  (b+c)   = Rs.75,000केस 3. Rs.10 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. शुरूआती Rs. 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ हैb. दूसरे Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स = Rs.1,00,000d. कुल टैक्स की राशि (b + c) = Rs.1,25,000e. कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = Rs.2,50,000सरकार को मिलने वाला कुल टैक्स (d + e) = Rs.3,75,000केस 4. 20 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. पहले Rs.2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है |b. दूसरे Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000c . Rs. 5 लाख पर 20% का टैक्स        = Rs.100000d. Rs.10 लाख पर 30% का टैक्स        = Rs.300000e. कुल टैक्स की राशि  (b+c+d)        = Rs.4,25,000f. कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी      = Rs.8,50,000सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f)   = Rs.12,75,000केस 5. 30 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है |

b. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25,000c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स   = Rs.1,00,000d. Rs.20 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.6,00,000e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.7,25,000f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.14,50,000सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.21,75,000केस 6. Rs.40 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ हैb. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000d. Rs.30 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.9,00,000e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.10,25,000f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.20,50,000सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.30,75,000 केस 7.  Rs.50 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ हैb. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000d. Rs.40 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.12,00,000e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.13,25,000f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.26,50,000
सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.39,75,000केस 8. Rs.100 लाख तक बैंक में जमा करने पर:a. पहले Rs.2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ हैb. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000d. Rs.90 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.27,00,000e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.28,25,000f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.56,50,000सरकार को मिलने वाला कुल कर (e + f) = Rs.84,75,000

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra