पाकिस्तान के सत्ताधारी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किए जाने वाले मखदूम शहाबुद्दीन का संबंध पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की तरह दक्षिण पंजाब से है.

वे उनके मंत्रिमंडल में कपड़ा उद्योग के मंत्री थे और वे पीपुल्स पार्टी की सरकारों में वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय का पद भी संभाल चुके हैं। मखदूम शहाबुद्दीन का संबंध दक्षिण पंजाब के जिले रहीमयार खान के एक प्रभावी परिवार है। वे पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।

वे सत्ताधारी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य होने के साथ-साथ पार्टी की दक्षिण पंजाब के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पहली बार 1990 में उस समय चुनाव जीता था जब पीपुल्स पार्टी पूरे पंजाब प्रांत में बरी तरह से हार गई थी।

मंत्रालय

वर्ष 1993 में वे फिर संसद के निचले राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य बने और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री बने। वर्ष 2002 में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में हुए आम चुनावों में मखदूम शहाबुद्दीन को उनके अपने ही रिश्तेदार मखदूम खुसरो बख्तियार ने हराया था।

वर्ष 2008 में एक बार फिर चुनाव जीत कर संसद में पहुँचे और उन्हें योजना एवं विकास का मंत्री बनाया गया। दिसंबर 2009 में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का पद भी दिया गया। दिसंबर 2010 में यूसुफ रजा गिलानी के मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेर-बदल किया गया और उन्हें डिफेंस प्रोडक्शन मंत्री का पद दिया गया और फरवरी 2011 में कपड़ा उद्योग का मंत्रालय भी सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive