-जीआरपी और चाइल्ड लाइन टीम ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कराया एडमिट

-होश आने पर बच्चे ने बताया एड्रेस तो परिजनों को दी सूचना

बरेली:

जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर थर्सडे सुबह एक किशोर बेहोशी की हालत में पड़ा था। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बच्चे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। वहीं बच्चे को बेहोशी की हालत में देख पब्लिक ने पुलिस को बताया कि किसी ने बच्चे को नशीला पदार्थ दिया है। हॉस्पिटल में होश आने पर बच्चे ने अपना एड्रेस और फोन नंबर बताया, जिस पर कॉल करने पर पता लगा कि वह सुभाषनगर निवासी एक डॉक्टर का बेटा है।

बिना बताए घर से निकला

सुभाषनगर खन्ना बिल्डिंग काली मंदिर के पास रहने वाले डॉ। अजय सिन्हा का दस वर्षीय बेटा ज्ञान दीप सिन्हा सुबह करीब 8 बजे जंक्शन पर बेहोशी की हालत में मिला। बच्चे को नशीला पदार्थ खिलाए जाने की आशंका जताते हुए पैसेंजर्स ने जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी एक्शन में आ गई और बच्चे को हॉस्पिटल भेजा। होश में आने पर बच्चे ने अपना एड्रेस और मोबाइल नम्बर भी बताया। सूचना पर पहुंचे पिता डॉ। अजय सिन्हा और मां गीता ने बताया कि ज्ञान दीप को दौरा आता है। उसका इलाज भी चल रहा है। वह सुबह बगैर बताए किसी तरह जंक्शन पर पहुंचा और बेहोश हो गया। हालांकि बच्चा होश में आने के बाद जीआरपी और चाइल्ड लाइन ने मां-बाप को सौंप दिया।

Posted By: Inextlive