ALLAHABAD: कमिश्नर राजन शुक्ला ने डॉ। वंदना बंसल को सुरक्षा का भरोसा दिया है। उन्होंने बुधवार को डॉ। एके बंसल के आवास पर जाकर उनकी मृत्यु पर सांत्वना देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ। बंसल के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी सिटी और एडीएम सिटी को सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने का निर्देश भी दिया है। कहा कि पुलिस की सुरक्षा के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी आवास पर आते जाते रहेंगे। कमिश्नर ने एसपी सिटी विपिन टांडा को हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

एसएसपी से मिले एएमए के डॉक्टर्स

डॉ। एके बंसल की हत्या के विरोध में इलाहाबाद सिटीजन फोरम का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम एसएसपी शलभ माथुर से मिला। घटना में अब तक हुई तफ्तीश पर चर्चा की। साथ ही डॉक्टरों के ऊपर थानों में दर्ज मामले की पुन: समीक्षा की मांग की। एएमए अध्यक्ष डॉ। आलोक मिश्रा ने कहा कि डॉ। बंसल हत्याकांड से शहर के दूसरे डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। इसे दूर करने में पुलिस की भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तीमारदारों द्वारा थानों में डॉक्टरों के खिलाफ पैसा कम कराने के लिए गैरकानूनी तरीके से मामले दर्ज कराए जाते हैं और फिर पुलिस डॉक्टरों को परेशान करती है। डॉ। त्रिभुवन सिंह ने कहा कि बिना सीएमओ की रिपोर्ट के डॉक्टरों पर नियमानुसार मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। एसएसपी ने डॉक्टरों को उनके ऊपर गलत मामला दर्ज न किए जाने और थानों में अब तक दर्ज मुकदमों का पुन समीक्षा का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ। सुशील, डॉ। ज्योतिभूषण, डॉ। राजेश मौर्य, डॉ। आबिद, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive