Jamshedpur: पार्लियामेंट्री इलेक्शन को लेकर सभी कैंडीडेट्स चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. ऐसे में झाविमो कैंडीडेट डॉ अजय कुमार की हेल्प करने के लिए दिल्ली से उनके चार फ्रेंड्स भी सिटी पहुंच गए हैं. वे सिटी के डिफरेंट एरिया में घूम-घूम कर झाविमो के लिए वोट की मांग कर रहे हैं. इनमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और तीन डॉक्टस हैं.

आठ अप्रैल तक करेंगे चुनाव प्रचार
दिल्ली से आए डॉ अजय कुमार के चार फ्रेंड्स तीन अप्रैल से सिटी में हैं और आठ अप्रैल तक इलेक्शन कैम्पेन में उनका सहयोग करेंगे। पिछले दो दिनों में उन्होंने सिटी के कई एरिया का दौरा कर लोगों से डॉ अजय कुमार को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

आठ मंडलों में करेंगे डॉ अजय की स्थिति मजबूत
दिल्ली से आए डॉ अजय के फ्रेंड्स में डॉ शारिक अनवर, डॉ रेणु राजदान, चार्टर्ड अकाउंटेंट किशोर कुमार और डॉ खालिद खान शामिल हैं। ये आठ मंडलों साकची, मानगो, बारीडीह, टेल्को रूरल, जुगसलाई, बागबेड़ा, आजादनगर व ओलीडीह का विजिट करेंगे। सैटरडे को ये बारीडीह गए और वहां लोगों से मुलाकात की।

छुïट्टी लेकर कर रहे हैं campaigning
दिल्ली से आए डॉ अजय के फ्रेंड्स का कहना है कि वे लोग अपनी फैमिली छोडक़र और अपने काम से छुïट्टी लेकर कैम्पेनिंग के लिए यहां आए हैं। उनकी फैमिली का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। डॉ अजय के ये चारों फ्रैंड्स झाविमो के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शाहनवाज अहमद, माइनोरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट जकी अजमल सोनू, महिला मोर्चा की उषा सिंह, सोहेल खान, जीएम रजा सहित अन्य के साथ कैम्पेनिंग में लगे हैं।

MAX में CFO हैं किशोर कुमार
दिल्ली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में चीफ फाइनांसियल ऑफिसर किशोर कुमार कहते हैं कि डॉ अजय का ट्रैक रिकार्ड काफी बढिय़ा रहा है। उनका पिछले ढाई साल का कार्यकाल भी बेहतर रहा और उन्होंने काफी काम किए हैं।

महिलाओं को लुभा रहीं डॉ रेणु राजदान
दिल्ली से आयीं डॉ रेणु राजदान भी रिसर्च फिल्ड में हैं और इस बार वे भी डॉ अजय के लिए इलेक्शन कैम्पेन में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अजय एक बेहतर इंसान हैं। उनमें मन में गरीबों के प्रति प्रेम है। यही वजह है कि कैम्पेनिंग के दौरान उनके प्रति लोगों में बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है। रेणु राजदान महिला वोटर्स को डॉ अजय कुमार के फेवर में करने में लगी हैं।

Helpful हैं डॉ अजय
डॉ शारिक अनवर भी डॉ अजय कुमार से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अजय ने एसपी रहते हुए काफी काम किया था। इस कारण लोगों में उनकी बेहतर छवि है। उन्होंने कहा कि डॉ अजय लोगों का ध्यान रखते हैं। किसी को ट्रीटमेंट या दूसरे काम के लिए दिल्ली भेजते हैं तो पहले फोन कर उसकी हेल्प करने को कहते हैं।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive