GORAKHPUR:

शासन के निर्देश पर गोरखपुराइट्स के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स अब मोबाइल पर मौजूद रहेंगे। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर्स और अधिकारी मोबाइल के जरिए परामर्श देंगे। सीएमओ ने बताया कि गोरखपुराइट्स सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संबंधित चिकित्साधिकारीके मोबाइल नंबर पर अपनी बीमारी के बारे में परामर्श ले सकते है। सीएमओ ने बताया है कि इसकेलिए कुल 22 डाक्टर्स लगाए गए हैं। जिसमें 5 फिजिशियन, 2 चर्म रोग विशेषज्ञ, 3 हड्डी रोग विशेषज्ञ, 6 महिला चिकित्साधिकारी के साथ एक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, 2 बाल रोग, एक दंत रोग विशेषज्ञ आदि है।

फिजिशियन

डॉ। राजेश कुमार मोबाइल नंबर 9415320159

2- डॉ। अखिलानंद त्रिगुण मोबाइल- 9651224124

3- डॉ। गोविंद प्रसाद मोबाइल- 9415366260

4-डॉ। प्रफुल्ल राय मोबाइल 9758843025

5-डॉ। प्रशान्त 7798884118

चर्म रोग विशेषज्ञ

1- डॉ। नवीन वर्मा 9415076840

2-डॉ। भगवान प्रसाद 9838761012

हड्डी रोग विशेषज्ञ

1-डॉ। राजेश कुमार सिंह 9369273107

2- डॉ। बीपी सिंह 9919908529

3- डॉ। प्रमोद कुमार त्रिपाठी 7060976298

नाक गला रोग विशेषज्ञ

1- डॉ। देवेन्द्र कुमार मौयाज् 8896871889

बाल रोग विशेषज्ञ

1-डॉ। गणेश कुमार गौरव 9450890414,

2- डॉ। प्रभात कुमार मद्धेशिया 7651855834

दन्त रोग विशेषज्ञ

1-डॉ। राजेश यादव 8840885962

चिकित्साधिकारी

1-डॉ। नरेन्द्र कुमार 9918491884

2- डॉ। सर्वजीत प्रसाद 9839917576

महिला चिकित्साधिकारी

1-डॉ। नीतू सिंह 9454710153

2- डॉ। कुमुद सिंह 7071014800

3- डॉ। श्वेता 9415056892

4- डॉ। नीतू चन्द्रा 9621569186

5-डॉ। ज्योत्सना मिश्रा 9984283255

6-डॉ। स्मिता कुमारी गुप्ता 9455069909

Posted By: Inextlive