-रिम्स में डॉक्टरों ने की आपात बैठक, दी चेतावनी

-डायरेक्टर के साथ डॉक्टरों के विवाद के बाद गरमाया मुद्दा

RANCHI: रिम्स के डॉक्टर और डायरेक्टर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने डायरेक्टर डॉ डीके सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं 15 दिनों में डायरेक्टर को हटाने की मांग की है। इसके बाद भी डायरेक्टर को नहीं हटाया जाता है तो रिम्स के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। ये बातें शुक्रवार को रिम्स के डॉक्टरों ने बैठक में कहीं। साथ ही कहा कि ऐसे जातिवादी व्यक्ति के साथ हमलोग काम नहीं कर सकते। हमलोग मरीजों की सेवा करने के लिए हैं। बताते चलें कि रिम्स डायरेक्टर का पद संभालने के बाद से डॉ डीके सिंह और डॉक्टरों के बीच विवाद चल रहा है। इस चक्कर में कई डॉक्टरों ने वीआरएस के लिए भी आवेदन दिया हुआ है।

एससी, एसटी थाने में एफआईआर

रेडियोलॉजी के एचओडी डॉ सुरेश कुमार टोप्पो ने एससी, एसटी थाने में डायरेक्टर डॉ डीके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि डायरेक्टर ने 27 फरवरी को एक प्रेस रिलीज जारी किया था। मेरे बारे में अमर्यादित, अपमानित और छवि धूमिल करने वाली बातें कही गई थीं। साथ ही मुझे नाकाबिल के अलावा प्राइवेट सेक्टर को फायदा पहुंचाने वाला भी बताया। अखबारों में खबर छपने के बाद काफी अपमानित महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ समय से डायरेक्टर मुझे प्रताडि़त और अपमानित करते रहे हैं। चूंकि मैं उनके गलत कार्यो का विरोध करता रहा हूं। इसलिए डायरेक्टर पर एससी, एसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।

Posted By: Inextlive