हमारे आपके सभी के घरों में दादा-दादी नाना-नानी या मम्‍मी-पापा सभी सोते समय खर्राटे लेते देखे जा सकते हैं। कोई लाख कोशिश करे या दवा करे तब भी उनके खर्राटों को बंद करवा पाना आसान नहीं होता। दूसरी ओर ये जनाब हैं जो अपने परिवार वालों के ही नहीं बल्‍िक अपने कुत्‍ते के खर्राटों के पीछे भी पड़े हुए हैं। कुत्‍ते के खर्राटे बंद करने के लिए ये जनाब एक नई जुगाड़ भी निकाल लाए हैं।

वर्चुअल खर्राटों से किया कुत्ते के खर्राटों का सामना
जिन लोगों के घरों में पालतू कुत्ते पले होते हैं, वो लोग ये बात जानते होंगे कि इंसान तो इंसान कुत्ते भी सोते समय कभी-कभी या रोज ही जोर जोर से खर्राटे लेते हैं। अब ऐसे में अगर आपके घर में खर्राटे लेने वालों की संख्या बढ़ जाए तो फिर बाकी लोगों की नींद का तो भगवान ही मालिक है। जब इन जनाब का प्यारा सा कुत्ता भी जोर जोर से खर्राटे लेने लगा, तो इन्होंने इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए ईंट का जवाब पत्थर से दिया। यानि कि इन्होंने अपने डॉगी के खर्राटों को अपने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इन्होंने अपने सोते हुए डॉगी पर उस वर्चुअल खर्राटे का हमला बोल दिया।

यह भी देखें- OMG! बच्चे ने बर्थडे केक पर लगाया चाकू तो वो हो गया ब्लास्ट
खर्राटे मारता कुत्ता हुआ शर्मिंदा
यानि कि जब इन जनाब का क्यूट डॉगी सोफे पर मजे से सोते हुए खर्राटे मार रहा था, तभी इन्होंने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड खर्राटे फुल वॉल्यूम में अपने कुत्ते के कान के पास जाकर प्ले कर दिए। फिर क्या था तेज आवाज में अपने ही खर्राटे सुनकर बेचारे कुत्ते की नींद भी टूट गई और वो घबराया सा कन्फ्यूज होकर उन वर्चुअल खर्राटों को सुनता रहा। कुत्ता इतना समझदार था कि मोबाइल पर अपने ही खर्राटे सुनकर वो बेचारा बड़ा शर्मिंदा हो गया। ये जनाब अपनी तरकीब पर भले ही मुस्कुरा रहे थे, लेकिन कुत्ता बेचारा शरमाकर सोच रहा था कि अब वो अपने खर्राटों का क्या करेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- महिलाओं का अकेलापन दूर करेगा यह रोबोट, साइज में है इतना बड़ा

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra