इंसान वफादार हो ना हो पर जानवर जरूर वफादार होता है। जानवरों में कुत्‍ते को सबसे वफादार जानवर माना गया है। आज के समय में अगर कभी इंसान के प्रति सबसे वफादार जानवर की बात कभी होती है तो कहतें हैं कुत्ता सबसे वफादार होता है। आज के इस दौर इनसे ज्‍यादा वफादार मिलना मुश्किल है। यह कुत्‍ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए जंगल के राजा से भिड़ गया फिर क्‍या था मालिक की जगह कुत्‍ते की बलि चड़ गई।


दुधवा नेशनल पार्क के पास की घटनादुधवा नेशनल पार्क के पास बरगतपुर गांव में एक किसान अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था। तभी उसने किसी जानवर के गुर्राने की आवज सुनी। जब किसान ने मुड़ कर देखा तो उसका हलक तक सूख गया। पीछे बाघ किसान पर नजरें जमाए बैठा था। बाघ को देख कर गुरु सिंह की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। गुरु को लगा की अब वह मरने वाल है लेकिन उसके साथ रहने वाला पालतू कुत्ता जैकी वहां खड़ा था। जब जैकी ने देखा की गुरुदेव सिंह पर बाघ हमला करने वाला है। तभी उनका पालतू कुत्ता जैकी सामने खड़ा हो गया। जंगल में मिली कुत्ते की लाश
गुरुदेव सिंह अपने बचाव में कुछ करते तब तक बाघ उनकी तरफ झपटा लेकिन दोनों के बीच उनका पालतू कुत्ता जैकी आ गया। वह बाघ से भीड़ गया। उसके बाद बाघ से जैकी की लड़ाई सिर्फ कुछ सेकेंड तक चली और बाघ ने जैकी को मार के अपने साथ लेकर चला गया। लेकिन इन सबके बीच जैकी के मालिक को चिल्लाने और हमला करने का मौका मिल गया। लेकिन तब तक बाघ जंगल में भाग चूका था। घटना की जानकरी फारेस्ट विभाग को दी गई है। जंगल में तलाशी के बाद उन्हें जैकी की लाश मिली। इस वफादार कुत्ते ने अपनी जान देकर भी अपनी वफ़ादारी को निभाया।

Posted By: Prabha Punj Mishra