सर्दियों में डॉग्स की केयर के लिए ओनर को थोड़ा एक्सट्रा एफर्ट करना होता है. प्रॉपर केयर ना करने पर उनकी तबीयत खराब हो सकती है.

तो कैसे रखें अपने डॉगी को इस मौसम में हेल्दी और एक्टिव जानिए यहां...

स्मॉल पपीज, या वो डॉग्स जिनके पास बहुत थिक कोट नहीं होता, उन्हें हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं. ठंड ज्यादा हो तो बूटीज भी पहनाएं.डॉग्स कम्फर्ट पसंद करते हैं इसलिए उनके सोने के लिए गर्म और कम्फर्टेबल बेड तैयार करें. अगर उनके बाल छोटे हैं तो आपको उनकी स्पेशल केयर करनी होगी क्योंकि उन पर ठंड का असर जल्दी और ज्यादा होता है. नहलाने के बाद डॉगी को फौरन ब्लो ड्रायर से उसके बालों को ड्राई करें और उसके बाद ही उसे बाहर ले जाएं.थिक कोट वाले डॉगी को प्रॉपर सर्दी शुरू होने से पहले ही बाहर रहने की आदत डालें.


Quick tips

डॉगी की केयर के मामले में उनकी ब्रीड सबसे ज्यादा मैटर करती है.अगर आपके डॉगी के फर नहीं हैं तो उन्हें बाहर ओपन एरिया में न रखें, घर के अंदर ही उनका केनेल रखें. डॉगी को उसके फर ठंड से बचाते हैं, इसलिए फर वाले डॉगी के बालों को ट्रिम न करें.डॉगी को सुबह प्रॉपर एक्सरसाइज दें, जैसे 5-6 किमी. की वॉक.हाई प्रोटीन डाइट दें, जिसमें मीट, मल्टी विटामिन्स दे सकते हैं.- डॉ. राम सिंह, वेटेरेनेरियन

Posted By: Surabhi Yadav