Alopecia या हेयरलॉस पेट्स में बहुत ही कॉमन होता है. इसका मेन रीजन हैं स्किन डिसऑर्डर्स. अगर आपके डॉग में एक्सेसिव हेयरलॉस के सिम्पटम्स दिखें तो आपको केयरफुल होने की जरूरत है.

अपने डॉग की स्किन अच्छे से चेक करते रहें. स्किन पर छाले या बाल्ड पैचेज हेयरलॉस के शुरुआती सिम्पटम्स हैं.अगर आपको उसमें छाले या बाल्ड पैचेज ना दिखें तो समझ लीजिए कि ये नार्मल शेडिंग है. असल में गर्मियों में डॉग्स के बाल झडऩा रेग्युलर फिनॉमेना है. वह ऐसा अपना हेयर कोट थिन रखने के लिए करते हैं. आप रेग्युलर ब्रशिंग से इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं.

अपने डॉगी की डाइट पर भी नजर डालिए, उन्हें फूड एलर्जी से भी हेयरलॉस होता है.जब आप कंफर्म हो जाएं कि ये फूड एलर्जी है तो वेटेरिनेरियन की सलाह से ऑल्टरनेटिव डॉग फूड ले सकते हैं.  कई बार हेयरफॉल कुछ बीमारियों की वजह से भी होता है, बेहतर है कि वक्त रहते उन्हें डायग्नोज कर लिया जाए. कभी-कभी विटमिन डिफीशियंसी से भी डॉग्स में हेयरलॉस की प्रॉब्लम होती है.


Causes of hair loss in dogs:

सीजन चेंज होने के कारण डॉग के बाल झड़ते है.डॉग की प्रॉपर साफ सफाई जरूरी है.शरीर और पेट के कीड़े की वजह से कई बार डॉग को हेयर फॉल की प्रॉब्लम हो जाती है.सबसे मेजर कॉज होता है फंगल इंफेक्शन का. इससे डॉग को बचाना चाहिए. 

Posted By: Surabhi Yadav