लाॅकडाउन के बीच आज से पूरे देश में घरेलू हवाई सेवा शुरु की जा रही। इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।

मोहाली (एएनआई)। मोहाली के जिलाधिकारी (डीएम) गिरीश दयालन ने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर आने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण सभी तरह की हवाई सेवा दो महीने तक निलंबित रही। मगर आज से घरेलू उड़ानों को इजाजत दी जा रही। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में हवाई सेवा संचालित होगी।

आज से घरेलू हवाई सेवा बहाल

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा, 'पश्चिम बंगाल में सीमित परिचालन 28 मई, 2020 से शुरू होगा। राज्य सरकार के अनुरोध के अनुसार, आंध्र प्रदेश में परिचालन 26 मई से सीमित पैमाने पर होने की सिफारिश की जाएगी। तमिलनाडु के लिए, चेन्नई में अधिकतम 25 फ्लाइट्स को आने की अनुमति है वहीं जाने वाली फ्लाइट की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। अन्य हवाई अड्डों के लिए उड़ानें देश के अन्य हिस्सों की तरह चलेंगी।'

चंडीगढ़ में पैसेंजर्स के लिए कोविड टेस्ट जरूरी

मोहाली के डीएम गिरीश दयालन ने आगे कहा, 'वैसे यात्राा से लौटने वाले सभी लोगों को 14 दिनों की अवधि के लिए अनिवार्य होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा। यदि टेस्ट पाॅजिटिव आता है, तो व्यक्ति को एक आइसोनेशन वार्ड में ले जाया जाएगा। यदि टेस्ट निगेटिव आता है तो वे एक क्वारंटाइन सेंटर स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि संबंधित एयरलाइंस के स्टेशन प्रबंधक यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स की लिस्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

पैसेंजर्स की भेजी जाएगी लिस्ट

मोहाली डीएम ने यह भी कहा, 'पंजाब से संबंधित सभी यात्रियों को हवाई अड्डे पर COVID -19 के लिए परीक्षण किया जाएगा। सिविल सर्जन, मोहाली इस उद्देश्य के लिए हवाई अड्डे पर पर्याप्त टीमों के साथ उपलब्ध होंगे। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके नाम, मोबाइल नंबर और पता विधिवत उल्लेखित हैं।' डीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि अन्य सभी आने वाले यात्रियों (पंजाब से संबंधित नहीं) के नाम, पता और मोबाइल नंबर विधिवत दर्ज किए जाएं और संबंधित जिला कलेक्टरों (डीसी) को प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए पारित किया जाए। यह स्पष्ट किया गया है कि अनिवार्य COVID-19 परीक्षण केवल उन यात्रियों के लिए किया जाएगा, जिनका गंतव्य पंजाब (कोई भी जिला) है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari