विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रैडमैन के नाम कई रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन को क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था। यही वजह है कि शादी के बाद जब वह हनीमून पर गए तो वहां भी क्रिकेट टीम ले गए और मैच खेलने लगे।

कानपुर। अगर आप क्रिकेट फैन है, तो डॉन ब्रैडमैन का नाम जरूर जानते होंगे। ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनका टेस्ट औसत 99.94 है। उनके जैसा बल्लेबाज न कोई हुआ है और न आगे होगा। वह सर्वकालिक महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। ब्रैडमैन इतने महान बल्लेबाज यूं ही नहीं बने। क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी इतनी थी कि, हनीमून पर भी अपनी पत्नी के साथ टीम को लेकर गए और मैच खेलकर आए। मंगलवार को आईसीसी ने उस टूर की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।

आईसीसी ने शेयर की तस्वीर

आईसीसी ने लिखा, 'क्या आप जानते हैं, ब्रैडमैन अपने हनीमून पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कनाडा और यूएस टूर पर गए थे।' इसके साथ ही आईसीसी ने उस टूर की एक तस्वीर शेयर की जिसमें कनाडा दौरे पर यॉर्कटॉन में ब्रैडमैन अपनी पत्नी जेसी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के साथ नजर आ रहे।'

#DidYouKnow that Don Bradman's honeymoon included a cricket tour across Canada and the USA with the Australia team?
Bradman is pictured here alongside his wife, Jessie, in Yorkton, Saskatchewan during the 🇨🇦 leg of the tour. pic.twitter.com/6EiK9HYgCo

— ICC (@ICC) May 4, 2020टीम लेकर निकले हनीमून पर

साल 1932 में ब्रैडमैन ने जेसी के साथ शादी की। विवाह के तुरंत बात ये दोनों हनीमून पर निकले मगर पूरी टीम के साथ। दरअसल ब्रैडमैन ने अपने हनीमून पीरियड में भी क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई। उस वक्त वह यूएस और कनाडा के दौरे पर थे और वहां क्रिकेट को फेमस करने के लिए कई मैच खेले।

क्यों कहा जाता है सर डॉन ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन के नाम के आगे 'सर' जरूर लिखा होता है। दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1928 में की थी, वह करीब 20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। उस वक्त वनडे नहीं था, ऐसे में ब्रैडमैन ने पूरे जीवन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला। इन सालों में ब्रैडमैन ने कुल 52 मैच खेले जिसमें 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में खेला, उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए। क्रिकेट को अलविदा कहने के एक साल बाद उन्हें 'नाइटहुड' की उपाधि से नवाजा गया, वो दिन था जिसके बाद से लोग उन्हें 'सर डॉन ब्रैडमैन' कहने लगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari