जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दोनों देशों के प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की और स्थिति को फिर से सामान्य बनाने का अनुरोध किया।


वाशिंगटन (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है।  इसी दौरान सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने बातचीत में पीएम इमरान खान से कहा कि वह भारत के प्रति भड़काऊ बयानबाजी करने से बचें। इसके साथ उन्होंने दोनों प्रधानमंत्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की और क्षेत्र में बनी कठिन परिस्थिति से तुरंत निपटने का आग्रह किया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर करीब 30 मिनट तक हुई बातचीत के बाद ही ट्रंप ने पीएम इमरान को फोन किया। बता दें कि ट्रंप ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार इमरान से भारत-पाक तनाव को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की है। तनाव कम करने का किया आग्रह
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, 'ट्रंप ने खान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत से बढे तनाव को कम करने का आग्रह किया। इमरान से बातचीत के दौरान ट्रंप ने तनाव को बढ़ाने से बचने के लिए कहा। दोनों नेता अमेरिका-पाकिस्तान आर्थिक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए भी सहमत हुए।' इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने दोनों नताओं से बातचीत की जानकारी देते हुए अपनी ट्वीट में लिखा, 'मेरे दो अच्छे दोस्त भारत के पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बातचीत हुई। इस दौरान व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे महत्वपूर्ण बात दोनों से कश्मीर में तनाव कम करने की दिशा में काम करने को लेकर बातचीत हुई। यह एक कठिन स्थिति है, लेकिन अच्छी बातचीत हुई।'चीन में कश्मीर पर जयशंकर की दो टूक, ये हमारा आंतरिक मामलापीएम मोदी ने आतंकवाद मुक्त माहौल बनाने की कही बातट्रंप से टेलीफोन पर करीब 30 मिनट तक हुई बातचीत में पीएम मोदी ने आतंकवाद मुक्त माहौल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बेवजह भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है जो क्षेत्रीय शांति के लिए ठीक नहीं है। इस दौरान दोनों के बीच सीमा पर आतंक को लेकर भी चर्चा हुई।

Posted By: Mukul Kumar