अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस साल के अंत में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि ट्रंप और किम जोंग जून 2018 से अब तक तीन बार बैठक कर चुके हैं।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस साल के अंत में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। जब गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से संवाददाताओं से पूछा कि क्या वह इस साल किम से मिलने की योजना बना रहे हैं और क्या उनके पास प्योंगयांग के साथ परमाणु को लेकर बातचीत का नया प्रस्ताव है? तो इसपर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'हां, कुछ मुद्दों को लेकर मेरी किम जोंग से इस साल के अंत में मुलाकात हो सकती है। उत्तर कोरियाई नेता भी हमसे मिलने के इच्छुक हैं। अब सब कुछ किम जोंग उन पर निर्भर करता है।'उत्तर कोरिया भी वार्ता के लिए तैयार


सोमवार को उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चो सोन-हुई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उनका देश इस महीने के अंत में परमाणु को लेकर वार्ता फिर से शुरू करने के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका को नए प्रस्ताव के साथ वार्ता का पहल करना होगा। इसी बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और ट्रंप इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के मौके पर एक दूसरे से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप ने किम से तीसरी मुलाकात के दिए संकेत, कहा उत्तर कोरिया की चेतावनी को नहीं दिया महत्वट्रंप और किम तीन बार कर चुके हैं बैठकबता दें कि ट्रंप और किंग जोंग अब तक तीन बार बैठक कर चुके हैं। जून, 2018 में ट्रंप और किम ने सिंगापुर में अपना पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया था, जहां दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु नष्ट करने पर सहमति जताई थी। इसके बाद दूसरा शिखर सम्मेलन फरवरी, 2019 में हनोई में आयोजित किया गया लेकिन बैठक विफल रही क्योंकि दोनों नेता अपनी परेशानियों का हल ढूंढ़ने में असमर्थ रहे। दरअसल, अमेरिका चाहता था कि उत्तर कोरिया तत्काल प्रभाव पर अपने परमाणु हथियारों नष्ट करे लेकिन किम जोंग ने इसके बदले में ट्रंप के सामने प्योंयांग में लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की शर्त रख दी थी। यही कारण रहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद ट्रंप जुलाई में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए थे, इस दौरान भी सीमा पार करके उन्होंने किम जोंग से मुलाकात की।

Posted By: Mukul Kumar