अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ बैठक करने के लिए वियतनाम की राजधानी हनोई में पहुंच चुके हैं। उन्होंने बैठक से पहले कहा है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु छोड़ दे तो उसका भविष्य बेहतर हो सकता है।


हनोई (रॉयटर्स)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बैठक से पहले उत्तर कोरिया की 'अच्छी' क्षमता की सराहना की और कहा कि किम जोंग उन कुछ बड़ा करना चाहते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन कुछ ही घंटों बाद वियतनाम की राजधानी हनोई में बैठक करने वाले हैं। सिंगापुर में हुई पहली बैठक के दौरान उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ने पर तैयार हो गया था लेकिन बाद में वह अपनी बातों से पीछेहट गया। हालांकि, इसके बावजूद ट्रंप मीडिया में किम जोंग की तारीफ करते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद उनके और किम जोंग के व्यक्तिगत रिश्ते हैं।किम के लिए बड़ा अवसर
वियतनाम आने से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया, 'उत्तर कोरिया के पास अच्छी क्षमता है और मेरे मित्र किम जोंग उन के लिए संभावित रूप से यह एक बड़ा अवसर है, हमारी बैठक बहुत ही दिलचस्प होगी।' बाद में उन्होंने कहा कि वह किम के साथ बातचीत का इंतजार कर रहे हैं और सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। किम इस बैठक में कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ देता है तो उसका भविष्य बेहतर हो सकता है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप और किम हनोई के मेट्रोपोल होटल में शाम 6:30 बजे 20 मिनट के लिए मिलेंगे। दोनों एक साथ डिनर करेंगे और वहीं एक दूसरे से बातचीत भी करेंगे। इस बैठक से दोनों नेताओं को बड़ी उम्मीद गौरतलब है कि सिंगापुर में हुई पहली बैठक के दैरान उत्तर कोरिया परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमरीका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी थी। हालांकि, दोनों देश बैठक के दौरान किये गए अपने वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। अब इस बैठक से दोनों नेताओं को काफी उम्मीदें हैं।

वियतनाम में 2600 विदेशी पत्रकार करेंगे ट्रंप-किम समिट को कवर, महज 20 दिनों में हुई पूरी तैयारी

Posted By: Mukul Kumar