Donald Trump India Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता व समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके पहले ट्रंप दिल्ली के राजघाट पर गए।

नई दिल्ली (एएनआई)। नई दिल्ली का प्रतिष्ठित हैदराबाद हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हैदराबाद की इमारत भारत और अमेरिका के झंडों से सजी है। हैदराबाद हाउस में अक्सर विदेशी मेहमानों लोगों के साथ बैठकें होती हैं। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता व समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होगी। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम माेदी शामिल होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप का आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ

वहीं इससे पहले आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ। राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस दाैरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई। यहां पर उन्होंने विजिटर्स बुक में भी लिखा।

24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दाैरे पर आए ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरे का दूसरा दिन है। बता दें कि अमेेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी, बेटी व दामाद के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दाैरे पर आए हैं। दो दिवसीय भारत यात्रा में हमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप यहां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में भी शामिल हुए और मोटेरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया। स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसके बाद ट्रंप ने यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार किया।

Posted By: Shweta Mishra