अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में 70 लाख नहीं बल्कि एक लाख लोग शामिल होंगे। वहीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी।

अहमदाबाद (पीटीआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद में 22 किलोमीटर के रोड शो में 70 लाख लोगों के शामिल होने पर अधिकारिक बयान आ गया है। इस रोड शो में 70 लाख लोग नहीं बल्कि एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। यह संख्या अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए गए दावे से बहुत कम है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें डाेनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि 7 मिलियन (70 लाख) लोग रोड शो में शामिल होंगे। अहमदाबाद की कुल जनसंख्या लगभग 70 से 80 लाख है। इस संबंध में अहमदाबाद नगर आयुक्त विजय नेहरा बुधवार को कहा कि रोड शो में उपस्थित होने वालों की संख्या लगभग एक लाअख होगी।

1997 #UphaarCinemacase: SC dismisses curative plea by victims; no further jail term for Ansal brothers.

— All India Radio News (@airnewsalerts) February 20, 2020यह है यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप का प्लान

अभी कुछ दिन पहले 16 फरवरी को भी विजय नेहरा ने अपने ट्वीट में इतना ही आकंड़ा जताया है। रोड शो रूट प्लान के अनुसार, ट्रंप और मोदी सबसे पहले अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। साबरमती आश्रम से दोनों नेता शहर के मोटेरा क्षेत्र में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोर्सेज के हवाले से ट्वीट किया है कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी।

स्टेडियम में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे

अभी कुछ दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र 24 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से मुलाकात करेगा। जब ट्रंप मोदी के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra