अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। यह बात फिलीपीन केंद्रीय बैंक के गवर्नर बेंजामिन डिकोनो ने कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ट्रंप द्वारा लागू की गई कर कटौती के कारण बढ़ रही है लेकिन यह नीति आगे चल दुनिया की अर्थव्यस्था के लिए खतरनाक साबित होगी।


कानपुर। फिलीपीन सेंट्रल बैंक के गवर्नर बेंजामिन डिकोनो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब सिंगापुर में पैनल डिस्कशन के दौरान बेंजामिन से पूछा गया कि आज दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा क्या है? तो इसके जवाब में बेंजामिन ने कहा, 'वह खतरा डोनाल्ड ट्रंप हैं।' यह जवाब सुनने के बाद वहां बैठे सभी लोग जोरों से ठहाके लगाने लगे। बता दें कि मार्च में फिलीपीन सेंट्रल बैंक के गवर्नर बनने से पहले बेंजामिन अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे, पैनल डिस्कशन में उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैक्सों में की गई कटौती के चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है लेकिन यह नीति लंबे समय में लोन को बढ़ावा देगी।'तालिबान का बयान, अमेरिकी सैनिकों से जारी रहेगी लड़ाई और अपने फैसले पर पछताएंगे ट्रंप


ट्रेड वार से कई देशों को हुआ नुकसान

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार से दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, भारत समेत अन्य देश भी इसके प्रभाव से बच नहीं पाए हैं। अमेरिका में सामानों की मैन्युफैक्चरिंग में 2-3 फीसद की गिरावट देखी गई है और यह 51.2 फीसद से गिरकर 49.1 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी पिछले 27 वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई है। ट्रेड वार के बीच चीन की मुद्रा युआन भी लगातार नीचे आ रही है। कुछ दिनों पहले एक अन्य अर्थशास्त्री ने भी यह कहा था कि अगर चीन और अमेरिका के बीच चल रहा ट्रेड वार खत्म नहीं हुआ तो विश्व की अर्थव्यवस्था मंदी की कगार पर पहुंच जाएगी।

Posted By: Mukul Kumar