डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर की ओर से जारी ई-मेल ने राष्ट्रपति की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ई-मेल संदेश में रूस की सरकारी महिला वकील ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को नुकसान पहुंचाने वाले तथ्य होने का दावा किया था। ट्रंप जूनियर उनसे मिलने को तैयार भी हो गए थे। ट्रंप के प्रचार अभियान दल से जुड़े अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में रूसी मदद लेने को लेकर यह अब तक का सबसे ठोस सुबूत है। निर्वाचन कानून के तहत ट्रंप जूनियर के खिलाफ जांच भी हो सकती है।


बातचीत का ब्योरा पेशद न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा राष्ट्रपति के बेटे का रूस से संपर्क संबंधी खबर छापने के बाद ट्रंप जूनियर ने रूसी महिला वकील नतालिया वेसेलनित्सकाया को लेकर हुई बातचीत का ब्योरा मंगलवार को ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिया। ई-मेल संदेशों से ट्रंप जूनियर द्वारा उच्चस्तरीय और संवेदनशील सूचना होने की संभावनाओं का स्वागत करने की भी पुष्टि होती है। उन्होंने लिखा था यदि ऐसा है कि वो हिलेरी को नुकसान पहुंचाने वाली संवेदनशील जानकारी है तो वह मुझे बहुत पसंद होगा।मदद पहुंचाने की बात
संदेशों में ट्रंप को रूस द्वारा मदद पहुंचाने तक की बात कही गई है। ट्रंप के बेटे और नतालिया के बीच मुलाकात की तिथि 9 जून, 2016 तय की गई थी। ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रबंधक पॉल मनफॉर्ट और राष्ट्रपति के दामाद जेरेड कुश्नर ने भी नतालिया से मिलने की योजना बनाई थी। वहीं, नतालिया ने रूसी सरकार से संबंध की बात को खारिज किया है। ट्रंप जूनियर और नतालिया के साथ मुलाकात की व्यवस्था कराने वाले रॉब गोल्डस्टोन पब्लिसिस्ट ने 3 जून को किए ई-मेल में लिखा था रूस की अभियोजक क्राउन ने ट्रंप के प्रचार अभियान दल को कुछ आधिकारिक दस्तावेज मुहैया कराने की बात कही है। इससे हिलेरी पर आरोप लगाने और रूस के साथ उनके संबंधों के बारे में जरूरी जानकारी मिल सकती है। यह आपके ट्रंप जूनियर पिता के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।ट्रंप ने की बेटे की तारीफअब तक की जांच में रूस द्वारा ट्रंप को चुनाव जिताने में मदद करने का प्रस्ताव देने की बात सामने आ चुकी है। कॉर्नेल लॉ स्कूल के प्रोफेसर जेंस डेविड ओलिन ने बताया कि प्रचार अभियान दल के सदस्यों के रूस से संबंध की बात साबित हो चुकी है। अब यह देखना है कि इसमें डोनाल्ड ट्रंप प्रत्यक्ष तौर पर शामिल हैं कि नहीं। दूसरी तरफ ट्रंप ने ई-मेल जारी करने के अपने बेटे के कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा मेरा बेटा उच्च गुणवत्ता वाला व्यक्ति है और मैं उसके द्वारा बरती गई पारदर्शिता की तारीफ करता हूं।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra