अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से मिलने के लिए अब तीन या चार जगह शॉर्टलिस्ड हुए हैं। यह तय है कि इस बार बैठक सिंगापुर में नहीं होगी।

वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि किम जोंग के साथ उनके अगले बैठक की योजना एडवांस्ड है और उनसे मिलने के लिए तीन या चार जगहों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि बैठक शायद 'सिंगापुर' में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बैठक अमेरिका में भी हो सकती है। इसके बाद मिलने के समय को लेकर ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में ज्यादा समय नहीं है लेकिन यह 6 नवंबर के मध्यवर्ती चुनावों के बाद ही आयोजित होगा।

किम से है रिश्ता अच्छा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो अगले शिखर सम्मेलन पर चर्चा करने के लिए सोमवार को प्योंगयांग में किम के साथ मिले। पोंपियो ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, 'मैं उत्तर कोरिया से कल ही लौटा हूं, अगले शिखर सम्मेलन को लेकर किम से कई बातें हुईं। मिलने का जगह और समय जल्द ही घोषित किया जायेगा।' ट्रंप ने कहा, 'उत्तर कोरिया ने कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया, उनके पास कोई रॉकेट नहीं है और हमारा किम के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है, जो बेहद महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'मुझे वह पसंद हैं, वह भी मुझे पसंद करते हैं, रिश्ता अच्छा है।'
पिछली बार 50 मिनट तक हुई थी बात
बता दें कि सिंगापुर में किम और ट्रंप के बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता जून में हुई थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमरीका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी थी। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई थी।

उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप

जापान ने टाला उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले से बचाव का अभ्यास, ट्रंप-किम वार्ता के बाद लिया निर्णय

Posted By: Mukul Kumar