यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि स्‍कूल में गोलीबारी हो रही हो तो कोई कैसे खड़ा रह सकता है मैं वहां होता तो बच्‍चों को बचाने निहत्‍थे ही दौड़ जाता। दरअसल वे फ्लोरिडा के डिप्‍टी मेयर की आलोचना कर रहे थे। उनका कहना था कि डिप्‍टी मेयर के हाथ में हथियार था इसके बावजूद वे बच्‍चों को बचाने के लिए स्‍कूल में नहीं घुसे और बाहर खड़े तमाशा देख रहे थे। ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी राज्यों के गवर्नर के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में पूर्व छात्र की गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई।


ट्रंप ने कहा, डिप्टी मेयर की हरकत शर्मनाक और निराशाजनकट्रंप ने कहा कि उनके पास हथियार नहीं होता तब भी वह स्कूल दौड़ जाते। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि यहां बैठे आप लोग भी ऐसा ही करते। उन्होंने हमलावर का सामना नहीं करने पर डिप्टी शेरिफ की निंदा की। कहा कि उनमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं थी और उन्होंने जो किया, वह निराशजनक और शर्मनाक है।बिना हथियार के भी कई लोगों ने लोगों को बचाने में की मददजबकि बिना हथियार वाले कई लोगों ने अन्य लोगों को बचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि हमें हमलों को रोकने के लिए स्कूलों को मजबूत बनाने के कदम उठाने होंगे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा स्कूल मामले में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अच्छा उदाहरण है।हमलावर पूर्व छात्र को मिले थे 39 रेड फ्लैग, इसे समझना था
हमलावर पूर्व छात्र को 39 रेड फ्लैग मिले थे। इस बात को समझना चाहिए था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सेमी ऑटोमैटिक राइफल खरीदने की आयु सीमा बढ़ाने, हथियार खरीदने वाले की पृष्ठभूमि जांचने की व्यवस्था बेहतर करने और शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के संकेत दिए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh