डोनाल्ड ट्रंप ने सेना को कहा है कि अगर शरणार्थी सेना पर पथराव करते हैं तो मिलिट्री भी इसके जवाब में उनपर गोलियां चला सकती है।

वाशिंगटन (पीटीआई)। शरणार्थियों पर अमेरिका राष्ट्रपति का सख्त रवैया देखने को मिला है। ट्रंप ने मैक्सिको बॉर्डर पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को सुझाव दिया है कि अगर अमेरिका की ओर बढ़ रहे शरणार्थी पथराव करते हैं तो इसके जवाब में सेना भी उनपर गोलियां चला सकती है। कहा जा रहा है कि वर्तमान में, तीन लैटिन अमेरिकी देशों - एएल साल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला के अनुमानित 5,000-7,000 लोग मैक्सिको बॉर्डर के माध्यम से अमेरिका की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए ट्रंप ने दक्षिण-पश्चिम सीमा पर 5,000 से अधिक सैन्य कर्मियों को तैनात कर दिया है।
पत्थर और गोली में कोई फर्क नहीं
अवैध शरणार्थियों के लिए पकड़ो और रिहा करो की नीति में अहम बदलाव की घोषणा करते हुए ट्रंप ने गुरुवार को कहा, 'मुझे लगता है कि सेना शरणार्थियों पर बिना वजह गोलियां नहीं चलाएगी लेकिन लोग अगर सैनिकों पथराव करते हैं, जैसा कि उन्होंने मैक्सिको में किया था तो उसे उनकी तरफ से गोली चलाना ही माना जाएगा क्योंकि जब पत्थर किसी के मुंह पर लगता है तो गोली और उसमें कोई फर्क नहीं रह जाता।' उन्होंने कहा, 'आपने देखा कि तीन दिन पहले, शरणार्थियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से सैनिकों को काफी चोटें आई थीं। हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। वे हमारी सेना पर पथराव करते हैं तो हमारी सेना भी उन्हें उसी तरह का जवाब दे सकती है।'

ट्रंप बोले, अमेरिका ईरान को दुनिया का सबसे घातक हथियार बनाने की अनुमति नहीं देगा

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी से एक छात्रा की मौत, संदिग्ध फरार

Posted By: Mukul Kumar