अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार चुके हैं। वह शाम करीब 5 बजे ताजमहल पहुंचे। आगरा में ट्रंप की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय भारत दाैरे पर पत्नी बेटी व दामाद समेत आए हैं।

कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, इवांका ट्रंप और जारेड कुशनर आगरा में ताजमहल का दीदार कर चुके हैं। कुछ ही देर पहले ट्रंप परिवार आगरा हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। यहां से वह सीधे ताजमहल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में भारी संख्या में छात्र और लोग मौजूद रहे। वहीं सड़कों पर कुछ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी करते हुए नजर आए। ट्रंप ने ताजमहल के विजिटर्स बुक में अपना नाम भी लिखा। आगरा में ट्रंप के वेलकम के लिए विशेष तैयारियां की गई है। ताजमहल को भी बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। इसके अलावा आगरा में डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

Agra: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump at the Taj Mahal. pic.twitter.com/jjyrHrC1Yz

— ANI (@ANI) February 24, 2020विस्मित करता है ताजमहल

ट्रंप ने ताजमहल के विजिटर बुक में भारत और देश के धरोहर की सरहाना की है. उन्होंने बुक में लिखा, 'ताजमहल विस्मित करता है, जो भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविध सुंदरता के लिए एक कालातीत दस्‍तावेज है! धन्यवाद, भारत।'

US President Donald Trump's message in the visitor's book at the Taj Mahal- "Taj Mahal inspires awe, a timeless testament to the rich and diverse beauty of Indian culture! Thank you, India". pic.twitter.com/QtD87OeiYk

— ANI (@ANI) February 24, 2020आगरा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात

खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक आठ स्टेटिक टीम भी तैनात हैं। ट्रंप फैमिली की आंतरिक सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज द्वारा संभाली जा रही है। अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां, पीएसी और एनएसजी कमांडो की 10 कंपनियां बाहरी सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं।


पीएम मोदी ने ट्रंप का भव्य स्वागत किया

दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए ट्रंप का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद डानाल्ड ट्रंप नें अहमदाबाद में रोड शो और नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम में भाग लिया।

Posted By: Shweta Mishra